मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लाएगा. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. परिवार में किसी शुभ कार्य की योजना बनेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. छात्रों के लिए सफलता के योग हैं.
वृषभ राशि
आज धन संबंधी मामलों में सावधानी बरतें. किसी को उधार देने से बचें. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से मतभेद हो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें. शाम का समय परिवार के साथ बिताना लाभकारी रहेगा.
मिथुन राशि
आज भाग्य आपका साथ देगा. लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या सम्मान मिल सकता है. नए निवेश के लिए दिन अनुकूल है.
कर्क राशि
आज का दिन मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. कार्यों में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. मन में तनाव रह सकता है. स्वास्थ्य संबंधी छोटी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. शाम को धार्मिक कार्यों में भाग लेने से लाभ होगा.
सिंह राशि
आज प्रेम संबंधों के लिए शुभ दिन है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगेगा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सफलता मिल सकती है.
LIVE : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्रिमंडल के नए सदस्यों को राज्यपाल दिला रहे शपथ…
कन्या राशि
आज घरेलू जीवन में खुशियां बढ़ेंगी. माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना है. व्यापार में लाभ होगा. अनावश्यक खर्च से बचें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
तुला राशि
आज का दिन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा. नए संपर्क बनेंगे जो भविष्य में लाभ देंगे. परिवार में आनंद का माहौल रहेगा. अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. यात्रा के योग भी बन रहे हैं.
वृश्चिक राशि
आज आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल मिलेगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.
धनु राशि
आज भागदौड़ अधिक रहेगी लेकिन कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी और व्यापार में प्रगति होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. निवेश से पहले अच्छी तरह सोचें.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. परिवार में धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. मानसिक शांति बनी रहेगी.
कुंभ राशि
आज नए अवसर मिल सकते हैं. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. कार्यक्षेत्र में योजनाएं सफल होंगी. आर्थिक पक्ष में स्थिरता रहेगी. छात्रों के लिए दिन उत्तम है.
मीन राशि
आज का दिन शुभ समाचार लेकर आएगा. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा. व्यापार में लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

Tikeshwar Sharma serves as the Editor of Jashpur Bulletin, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

