IND vs ENG – भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के अंतिम टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे इस टेस्ट के दूसरे दिन सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और 4 विकेट झटकते भारतीय टीम की वापसी में अहम भूमिका निभाई।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में जैसे ही अपना पहला विकेट लिया, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह भारत की ओर से यह मुकाम हासिल करने वाले 25वें क्रिकेटर बन गए। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने इस दौरान भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया।
दरअसल, मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में 86 रन देकर 4 विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मिलकर उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रन के स्कोर ढेर करने में बड़ी भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में सचिन और हार्दिक को पीछे कर दिया। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 664 मैचों में 201 विकेट लिए थे, जबकि हार्दिक पांड्या के नाम अब तक 202 विकेट हैं।
सीरीज में अब तक झटके 18 विकेट
मोहम्मद सिराज के नाम अब 203 इंटरनेशनल विकेट हो गए हैं। बता दें, सिराज भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 14वें तेज गेंदबाज हैं। साल 2017 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सिराज ने अब तक टेस्ट में 117 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, वनडे में 71 और T20 इंटरनेशनल में 14 विकेट झटके हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में टॉप विकेट-टेकर की पोजीशन भी हासिल कर ली है। उन्होंने 18 विकेट लेकर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को पछाड़ दिया है।
सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। भारतीय टीम को सीरीज में हार से बचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, इंग्लैंड को सीरीज पर कब्जा करने के लिए सिर्फ ड्रॉ की दरकार है। इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स के बिना केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम का सामना कर रही है। स्टोक्स की जगह ओली पोप कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं।

Tikeshwar Sharma serves as the Editor of Jashpur Bulletin, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

