Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। सितंबर में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। इससे पहले इसी महीने के आखिरी में टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा। हालांकि इस बार टीम की घोषणा इतनी आसान नहीं है। एक ही जगह के लिए कई सारे खिलाड़ी अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, इसलिए सेलेक्टर्स को काफी देर तक माथापच्ची करनी पड़ेगी। हालांकि ये तय है कि एशिया कप में भी टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के ही हाथ में रहेगी।
एशिया कप की टीम बनाने के लिए करनी होगी माथापच्ची
इस साल का एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। इसका आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। यानी अगस्त के आखिर में टीम घोषित कर दी जाएगी। भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। इस वक्त भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जो आगे भी बने रहेंगे। लेकिन सवाल ये है कि वो 15 खिलाड़ी कौन से होंगे, जो इस साल का एशिया कप खेलेंगे।
पिछली सीरीज में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा कर रहे थे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग
टीम इंडिया ने इससे पहले आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में टी20 सीरीज खेली थी, उस वक्त ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा निभा रहे हैं। क्या सेलेक्टर्स इसी जोड़ी को आगे भी आजमाएंगे या फिर इसे बदल दिया जाएगा। ये सवाल इसलिए भी है, क्योंकि हाल ही में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। ये बात और है कि उसमें गिल ओपनिंग नहीं कर रहे थे, लेकिन जायसवाल तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही खूब रन बनाकर आ रहे हैं। एशिया कप में अभी काफी वक्त है, इसलिए ये भी नहीं कहा जा सकता कि इंग्लैंड सीरीज से खिलाड़ी थक गए हैं। उनके पास काफी वक्त है, ताकि आराम कर सकें।
रुतुराज गायकवाड भी ठोक रहे हैं अपनी दावेदारी
ये चार बल्लेबाज तो ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी ठोक ही रहे हैं, इसके साथ ही एक विकल्प रुतुराज गायकवाड भी हैं, जो आईपीएल में भी अपनी टीम की कप्तानी करते हैं। रुतुराज गायकवाड अभी भारत की किसी भी टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं, जबकि वे एक अच्छे बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाते चले आ रहे हैं। लेकिन शायद सेलेक्टर्स की नजर उन पर नहीं जा रही है। अब जब एशिया कप के लिए टीम चयन के लिए सेलेक्टर्स बैठेंगे तो उसके लिए काम कोई इतना आसान भी नहीं होने वाला। देखना होगा कि आखिरी फैसला क्या लिया जाता है।

Tikeshwar Sharma serves as the Editor of Jashpur Bulletin, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

