जगदलपुर- शहर में दस दिन पहले शर्मसार करने वाले वाकये में एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर फर्म संचालकों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई करते हुए उस पर पेशाब कर दिया था. इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे मुख्य आरोपियों आयुष राजपूत और मिथलेश साहू पर पुलिस ने दो हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया है.
बता दें कि जगदलपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला 2 अगस्त को सामने आया था, जिसमें कबाड़ी के लिए ट्रक चलाने वाले ड्राइवर खुर्शीद अहमद ने आरोप लगाया था कि उसे फार्म हाउस ले जाकर संचालकों ने बुरी तरह पीटा. घंटों तक टॉर्चर किया, और हद तो तब हो गई जब उसके ऊपर पेशाब कर दिया गया. इस घटना पर किसी को यकीन नहीं होता, लेकिन पूरे वाकये का वीडियो सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ गए.
पीड़ित ड्राइवर खुर्शीद अहमद ने पुलिस को बताया कि भुवन कबाड़ी के लिए ट्रक चलाने का काम करता था. संचालक उसे गैरकानूनी तांबा-पीतल लोड कर ले जाने के लिए कहते थे. जब उसने इनकार किया, तो मेरे अकाउंट से सारा पैसा निकाल लिए, जिसके बाद वह अपने गांव चला गया. पीड़ित के अनुसार, इस घटना के कुछ दिन बाद उसे फोन कर दोबारा काम पर लौटने का आग्रह किया गया. वापस आने पर दो मुख्य आरोपी नितिन साहू और पीयूष ठाकुर ने कार में बिठाकर तांबा-पीतल लोड गाड़ी को ले जाने के लिए कहा. उसके इंकार करते ही उसे टॉर्चर करना शुरू दिया. उसे फार्म हाउस ले गए, जहां पहले से दो लोग मौजूद थे. वहां चारों ने मिलकर उसे करीब 3 घंटे तक बेल्ट और घूंसे मारे. इसके अलावा नंगा कर उसके ऊपर पेशाब कर दिया गया.

Tikeshwar Sharma serves as the Editor of Jashpur Bulletin, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

