भारत ए की महिला टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 13 अगस्त को ब्रिस्बेन में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंडिया ए महिला टीम ने इस टारगेट को 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में यास्तिका भाटिया ने 59 रनों की शानदार पारी खेली। चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे है।
शतक लगाने से चूकी अनिका लीरॉयड
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 23 के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लगा, जब सलामी बल्लेबाज ताहिला विल्सन 10 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं एलिसा हीली 14 रन बनाकर चलती बनी। कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा भी 17 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुई। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 200 रन भी बना नहीं बना पाएगी।
भारत की तरफ से राधा यादव ने लिए 3 विकेट
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रेचल ट्रेनामन और अनिका लीरॉयड दोनों ने शानदार पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रेचल ने इस मैच में 62 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 51 रन बनाए। वहीं लीरॉयड ने 90 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया महिला की टीम की तरफ से इस मैच में सिर्फ 4 बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर का आंकड़ा छूने में कामयाब रही। भारत की गेंदबाजी की बात करें तो वहां राधा यादव ने 10 ओवर में 45 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं तितास साधु और मिन्नू मनी को 2-2 सफलताएं मिली।
यास्तिका भाटिया और शैफाली वर्मा ने खेली बेहतरीन पारी
216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को उनके ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। यास्तिका भाटिया ने अर्धशतक लगाया, वह 70 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हुई। वहीं शैफाली वर्मा ने 31 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद धारा गुज्जर ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया। हालांकि एक वक्त 155 के स्कोर पर टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
यहां से राघवी बिष्ट और राधा यादव ने समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत को एक आसान जीत दिलाई। बिष्ट 34 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद लौटी। राधा यादव ने 19 रन बनाए। भारत ने इस टारगेट को 42 ओवर में चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लूसी हैमिल्टन और एला हावर्ड ने 2-2 विकेट चटकाए। सीरीज का दूसरा मैच अब 15 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Tikeshwar Sharma serves as the Editor of Jashpur Bulletin, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

