कवर्धा : जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन जमीन विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को गांव में दो पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद फिर भड़क उठा। शुरू में कहासुनी और बहसबाजी हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया और दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे, तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पक्ष के व्यक्ति ने सरेआम तलवार लहराते हुए वार किए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तलवार और लाठी-डंडों से हो रहे हमले के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे। स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर हुई इस हिंसक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। कई लोग चोटिल भी हुए, हालांकि घायल व्यक्तियों की संख्या और हालत के बारे में पुलिस ने अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
घटना की सूचना मिलते ही डॉयल 112 की टीम और पांडातराई थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों पक्षों के लोगों को समझाइश दी। वहीं, माहौल में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
वर्तमान में गांव में तनाव का माहौल है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसर पर हिंसा का होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Tikeshwar Sharma serves as the Editor of Jashpur Bulletin, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

