नया रायपुर, 23 अगस्त 2025
कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर ने आज ‘शिक्षक सम्मान समारोह 2025’ का सफल आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्हें वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना और उनके अनुभवों को साझा करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक तिलक लगाकर और अतिथियों व शिक्षकों का स्वागत करते हुए हुआ। इसके बाद कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी एवं निदेशक (प्रवेश एवं मार्केटिंग) श्री अभिषेक शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में अतिथियों का स्वागत पॉटेड प्लांट्स भेंटकर किया गया। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ समारोह का औपचारिक शुभारंभ हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय गोल्फ महासंघ के संस्थापक एवं महासचिव श्री आर्यवीर आर्य थे।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने अपने संबोधन में कलिंगा विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और शिक्षकों को उनकी उपलब्धियों एवं समाज में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बधाई दी।
पुरस्कार समारोह के दौरान, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के सरकारी और निजी स्कूलों के 38 प्रतिष्ठित शिक्षकों को मुख्य अतिथि और कुलसचिव डॉ. गांधी द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। शिक्षकों ने भी अपने अनुभव और विचार साझा किए, जिससे समारोह वास्तव में प्रेरणादायक बन गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ए. राज शेखर (सहायक प्राध्यापक, भूगोल विभाग) ने किया। समापन सत्र में डीन स्टूडेंट वेलफेयर (DSW) लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके पश्चात सभी शिक्षकों को विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण भी कराया गया, जिसका आयोजन विपणन विभाग की टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कलिंगा विश्वविद्यालय, रायपुर ने भारत गोल्फ महोत्सव 2025-26 की मेजबानी में सहयोग करने के लिए गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया (जीएफआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए।
समझौता ज्ञापन पर कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी और जीएफआई के संस्थापक एवं महासचिव श्री आर्यवीर आर्य ने विश्वविद्यालय परिसर में हस्ताक्षर किए।
जीएफआई 17 सितंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक भारत गोल्फ महोत्सव का आयोजन कर रहा है, जिसके दौरान जीएफआई गोल्फ को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश के 100 शहरों में भारत के युवाओं से जुड़ने के लिए कदम उठाएगा और कलिंगा विश्वविद्यालय अपने छात्रों को सांस्कृतिक, प्रचार और कार्यक्रम-समर्थन गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल करेगा।
भारत गोल्फ महोत्सव पाँच प्रमुख उद्देश्यों पर केंद्रित है: मोटापा-विरोधी जागरूकता, नशा-विरोधी अभियान, रैगिंग-विरोधी पहल, वृक्षारोपण अभियान और खेल एवं संस्कृति के माध्यम से युवाओं की भागीदारी।
इस अवसर पर कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने कहा,
“यह समझौता ज्ञापन न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने, बल्कि खेल और सांस्कृतिक जुड़ाव के माध्यम से समग्र विकास के प्रति हमारे विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। हमें भारत गोल्फ महोत्सव के लिए भारतीय गोल्फ महासंघ के साथ सहयोग करने पर गर्व है।”
जीएफआई के संस्थापक एवं महासचिव श्री आर्यवीर आर्य ने कहा,
“भारत गोल्फ महोत्सव को खेलों और युवाओं की भागीदारी के उत्सव के रूप में देखा जा रहा है। कलिंगा विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ साझेदारी यह सुनिश्चित करती है कि छात्र इस राष्ट्रीय आंदोलन का अभिन्न अंग बनें।”
जीएफआई और कलिंगा विश्वविद्यालय मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलों को सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखते हैं।

Tikeshwar Sharma serves as the Editor of Jashpur Bulletin, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

