बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का जून में अचानक निधन हो गया। ये खबर जैसे ही सामने आई, हर कोई हैरान रह गया। संजय कपूर का 12 जून को इंग्लैंड में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से ही उनकी 30,000 करोड़ की मोबिलिटी टेक कंपनी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। संजय कपूर के निधन के बाद उनकी मां रानी कपूर ने आरोप लगाया था कि उनकी संपत्ति हड़ने की कोशिश की जा रही है। अब इस पूरे मामले पर संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर ने भी रिएक्ट किया और अपनी मां के सवालों को फिर उठाया। इसी के साथ उन्होंने करिश्मा कपूर के बारे में भी बात की।
मंधिरा कपूर- मां पर बनाया गया था दवाब
एनडीटीवी के साथ बातचीत में मंधिरा कपूर ने अपनी मां रानी कपूर के उन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन पर बहू प्रिया सचदेवा को गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नामित करने वाले दस्तावेजों पर दस्तखत करने के लिए उन्हें मजबूर किया गया था और बोला गया कि सोना कॉमस्टार ने ये किया है। इस पर बात करते हुए मंधिरा ने कहा- ‘मुझे लगता है कि मेरी मां को ये लेटर भेजना गलत है। उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। वह 80 साल की हैं और इस बात को सम्मान से लिया जाना चाहिए कि उनके पति और उन्होंने इस कंपनी को बनाया है। हमारे साथ अजनबियों जैसा बर्ताव किया गया। मेरे पिताजी ने ये सब इसलिए नहीं बनाया कि हम अलग हो जाएं।’
13 दिन में सब छिन गया- मंधिरा कपूर
मंधिरा आगे कहती हैं- ‘मेरे नाना ने सोना की शुरुआत की थी और मेरे पिताजी उनके साथ काम करते थे। मेरे नाना ने इसकी खातिर सब कुछ छोड़ दिया और अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए। हमें दिल्ली जाना पसंद नहीं था, हमें फैमिली थेरेपी के लिए भी जाना पड़ा। आज आप उस महिला से ये कह रहे हैं कि उसका कंपनी से कुछ लेना-देना नहीं है, जिसने अपना सब कुछ खो दिया। जरा सोचिए, क्या ये ठीक है? ये विरासत मेरे पिता ने बनाई थी और आज हमें कहा जा रहा है कि हमें ये विरासत नहीं मिल सकती। 13 दिन में हमसे सब छिन गया। सोना कॉमस्टार की तरफ से कानूनी मामला शुरू हुआ, जबकि हमने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया। सोना हमारे दिल के बहुत पास है, यही हमारा परिवार है। हमने सिर्फ अपना भाई नहीं खोया, सब खो दिया है।’
करिश्मा कपूर की तारीफ में कही ये बात
संजय कपूर के निधन के बाद करिश्मा कपूर को लेकर भी गया गया कि वह प्रॉपर्टी में अपने दोनों बच्चों के लिए हक मांग रही हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंधिरा ने करिश्मा को सही ठहराया और कहा कि कोई भी मां अपने बच्चों के लिए ऐसा ही करेगी। मंधिरा ने करिश्मा की तारीफ करते हुए कहा- ‘वह एक बहुत अच्छी मां हैं और ये बात माननी हो होगी। उन्होंने परिवार को एक साथ रखने के लिए बहुत काम किया है। मैं इसके लिए उनकी तारीफ करती हूं। मुझे लगता है कि बच्चे उनके बहुत करीब हैं और उनके बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। उम्मीद है कि हमकिसी तरह इसे आगे बढ़ा पाएंगे और परिवार को एक साथ रख पाएंगे, क्योंकि वह भी अपने बच्चों का ख्याल किसी अन्य मां की तरह रख रही हैं।’
क्या अब भी करिश्मा के संपर्क में हैं मंधिरा कपूर?
मंधिरा ने करिश्मा कपूर से बातचीत को लेकर कहा- ‘हां, हम अब भी संपर्क में हैं। मुझे यकीन है कि वह प्रिया सचदेवा के भी संपर्क में हैं। हम सभी के बीच अच्छे रिश्ते हैं। बच्चे मां से भी मिलने आते रहते हैं। हम सभी कॉन्टेक्ट में हैं।’ मंधिरा ने आगे संजय कपूर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर भी शक जाहिर किया। उन्होंने कहा कि संजय की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मधुमक्खी के डंक का कोई जिक्र नहीं है।

Tikeshwar Sharma serves as the Editor of Jashpur Bulletin, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

