Asia Cup 2025- एशिया कप 2025 की तैयारियां अब और तेज हो चली हैं। अगले सप्ताह से तो टीमों का ऐलान भी शुरू हो जाएगा। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा, इसलिए युवा खिलाड़ी ज्यादा खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस बार भारतीय टीम अपने दो स्टार खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में जरूर मिस करेगी, जो पहली बार टी20 एशिया कप में हिस्सेदारी नहीं कर रहे हैं। ये हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा।
अब तक दो बार टी20 फॉर्मेट पर हुआ है एशिया कप
दरअसल ये तो पहले से ही तय है कि एशिय कप किस फॉर्मेट पर खेला जाएगा। जिस भी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप होना होता है, उसी फॉर्मेट पर एशिया कप खेला जाता है। अगले साल यानी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप है, लिहाजा एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। वैसे एशिया कप का तो इतिहास काफी लंबा है, लेकिन टी20 एशिया कप अब तक केवल दो ही बार खेला गया है।
टी20 एशिया कप में विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
साल 2016 में पहली बार टी20 फॉर्मेट पर एशिया कप खेला गया था और इसके बाद साल 2022 में भी इस फॉर्मेट पर एशिया कप हुआ। अब तीसरी बार टी20 एशिया कप होने जा रहा है। साल 2016 की बात हो या फिर 2022 की। दोनों ही बार विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आए थे। यहां तक टी20 एशिया कप में तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली हैं। इन दो सीजन में ही कोहली ने इतने रन बना दिए थे कि उनके आसपास भी कोई नहीं हैं।
अब टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलते हैं विराट और रोहित
साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इसके बाद ये खिलाड़ी केवल टी20 में आईपीएल ही खेल रहे हैं। यानी ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब टी20 फॉर्मेट पर एशिया कप होगा और उसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेल रहे होंगे। ऐसे में युवा और नए खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वे बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम को एशिया कप का खिताब जिताएं और अपनी जगह भी भारतीय टीम में पक्की करें।

Tikeshwar Sharma serves as the Editor of Jashpur Bulletin, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

