हैदराबाद – हैदराबाद के रामंथपुर इलाके से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा के दौरान रथ के हाईटेंशन तार से संपर्क हो जाने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। हादसा रामंथपुर इलाके के गोपाल नगर में हुआ जो उप्पल पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आता है।
त्योहार पर छा गया मातम
अचानक हुए इस हादसे से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। चीख-पुकार और भगदड़ के बीच लोग अपनी जान बचाने की कोशिश करते रहे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने क्या बताया?
उप्पल जिले के पुलिस निरीक्षक ने बताया, ”कल रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी जुलूस के दौरान बिजली का झटका लगने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों को आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”
केटी रामाराव ने जताया दुख
घटना को लेकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने दुख व्यक्त किया है। केटीआर ने कहा, ”गोखले नगर, रामंतपुर में हुई दुर्घटना के बारे में सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। दुख की बात है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह के तहत आयोजित इस जुलूस में बिजली का झटका लगने से पांच लोगों की जान चली गई। यह अत्यंत दुखद है कि इस त्रासदी में कृष्ण यादव, श्रीकांत रेड्डी, सुरेश यादव, रुद्र विकास और राजेंद्र रेड्डी की मृत्यु हो गई।”

Tikeshwar Sharma serves as the Editor of Jashpur Bulletin, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

