प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने शहर की कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले कई बड़े परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने यहां से ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। साथ ही बेंगलुरु में ‘नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी फॉर ए नेक्स्ट-जेन सिटी’ कार्यक्रम में कन्नड़ में कुछ पंक्तियां बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बताया कारण
पीएम मोदी ने कहा कि वह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बेंगलुरु आए हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हमारी तकनीक और रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ की शक्ति के कारण है। बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं ने इसमें बहुत योगदान दिया है।’
पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया मजबूर
पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने की हमारी क्षमता और आतंकवाद के बचाव में आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता देखी गई। पूरी दुनिया ने इस नए भारत का चेहरा देखा है।’
भारत के उदय का प्रतीक बना बेंगलुरु
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम बेंगलुरु को एक ऐसे शहर के रूप में उभरते हुए देख रहे हैं जो नए भारत के उदय का प्रतीक बन गया है। एक ऐसा शहर जिसने वैश्विक आईटी मानचित्र पर भारत का परचम लहराया है। अगर बैंगलोर की सफलता की कहानी के पीछे कुछ है, तो वह है इसके लोगों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा।’
करोड़ों की योजनाओं की रखी आधारशिला
पीएम मोदी ने 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैंगलोर मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे।

Tikeshwar Sharma serves as the Editor of Jashpur Bulletin, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

