छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा निर्मित व्यावसायिक परिसर फेस-2 डुमरतराई रायपुर में ‘‘एक पेड़ माॅ के नाम’’ अभियान के तहत् वृक्षा-रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । व्यावसायिक परिसर में विभिन्न आकर के 154 दुकानों व आॅफिस हाॅल का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं विधायक जगदलपुर श्री किरण सिंह देव ने अपने संबोधन में कहा कि माॅ और प्रकृति दोेनों ही जीवन का मूल आधार है। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि सभी ‘‘एक पेड़ माॅ के नाम’’ का हिस्सा बने और अपनी माॅ के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए पेड़ लगायें।
कार्यक्रम में माननीय श्री मोतीलाल साहू, विधायक द्वारा कहा गया कि हम सभी पर्यावरण असंतुलन का सामना कर रहें है। पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्षारोपण एक पुण्य का कार्य है। मण्डल द्वारा आयोजित ‘‘एक पेड़ माॅ के नाम’’ अभियान के तहत् वृक्षारोपण का कार्यक्रम सराहनीय है।
माननीय अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव ने कहा कि ‘‘एक पेड़ माॅ के नाम’’ अभियान जिसका शुभारंभ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया, के अंतर्गत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल लगातार अपनी काॅलोनियों में वृक्षा-रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर वर्तमान में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग, असंतुलित पर्यावरण से निजात पाना है एवं इस धरा के जीवन को सुरक्षित रखना है। एक पेड़ माॅ के नाम एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा प्रदेश भर में मण्डल की काॅलोनियों में 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य पूर्ण किया गया है। साथ ही रोपित पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संबंधित अभियंताओं को दायित्व दिया गया है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में माननीय श्री पवन साय भाजपा संगठन महामंत्री, माननीय महापौर नगर पालिक निगम, रायपुर श्रीमति मीनल चैबे, आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल श्री अवनीश कुमार शरण, माननीय श्री यशवंत जैन, महामंत्री भाजपा, माननीय महामंत्री भाजपा, श्री अखिलेश सोनी, माननीय श्री नवीन मारकण्डे, महामंत्री भाजपा, रमेश ठाकुर, भीमवंत निषाद, मण्डल के अपर आयुक्त श्री एच.के.जोशी, श्री एस.के.भगत, श्री आर.के.राठौर, मुख्य लेखा अधिकारी पी.के सोनवानी, मुख्य संपदा अधिकारी एस.के. सिंग, उपायुक्त बी.बी. सिंह, श्री सतीश थोरानी, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एवं इंडास्ट्रीज तथा व्यावसायिक परिसर के हितग्राही व गणमान्य नागरिक तथा मण्डल के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Tikeshwar Sharma serves as the Editor of Jashpur Bulletin, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

